Loading election data...

मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा ईवीएम व वीवीपैट

मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा ईवीएम व वीवीपैट

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:08 AM
an image

किशनगंज. लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है. किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान का समय प्रात सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि किशनगंज जिला में पड़ने वाले चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री एवं ईवीएम व वीवीपैट कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज से दिया जायेगा. मतदान कर्मियों को 24 अप्रैल को मतदान सामग्री गोदाम संख्या पांच में उपलब्ध करायी जाएगी तथा इन्हीं मतदान दलों को 25 अप्रैल को गोदाम संख्या छह से ईवीएम व वीवीपैट दिया जायेगा. इसी स्थल से सेक्टर पदाधिकारी को रिर्जव ईवीएम व वीवीपैट बैट्री एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम सिंगला ने बताया इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करा ली गयी है. 24 अप्रैल 2024 को मतदान अधिकारियों को अंतिम नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. प्रेक्षक के निर्देशानुसार माइक्रो प्रेक्षक को अपराह्न 4 बजे बाजार समिति किशनगंज में अंतिम नियुक्ति पत्र दी जायेगी. अंतिम नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सभी मतदान कर्मी विधान सभावार लगाए गए पंडाल में बैठेंगे. जहां पर पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का मिलान किया जायेगा. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारियों के मोबाइल में ऐप इंस्टॉल किया जायेगा ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान ससमय किया जा सके. गौरतलब हो कि बहादुरगंज विधानसभा में 301 मतदान केन्द्र, ठाकुरगंज विधानसभा में 302 मतदान केन्द्र, किशनगंज में 302 मतदान केन्द्र, एवं कोचाधामन में 266 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिलावासियों से अपील किया है कि 26 अप्रैल को सभी लोग अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

Exit mobile version