19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदशर्न

खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरे दिन खेल का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम तथा खेल भवन में आयोजित किया गया.

किशनगंज.खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरे दिन खेल का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम तथा खेल भवन में आयोजित किया गया. जिसमें अंडर 14/17/19 वर्ष के प्रतिभागियों ने क्रिकेट, योग, कुश्ती तथा शतरंज में भाग लिया. अंडर – 14 की योग प्रतियोगिता में तबिन्दा, मन्हा, नंदनी और प्रियांसी बेहतर प्रदर्शन किया. अंडर – 17 में वर्ग में मो अबिद असद और अंश चौबे तथा अंडर 19 में गोपिका व अंकित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किय गया है. वहीं क्रिकेट के अंडर 14 वर्ग में रसल हाई स्कूल,बहादुरगंज विजेता और किशनगंज प्रखंड की टीम उप विजेता अंडर – 19 वर्ग में रसल हाई स्कूल बहादुरगंज की टीम विजेता व उएचएस देशिया टोली बहादुरगंज की टीम उप विजेता बनी. कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर – 14 ( 50 किलो) अमन कुमार राय, अमन कुमार दास, नारायण कुमार संतानु महतो (55 किलो ) में विजेता रहा. अंडर -17( 60 किलो ) वर्ग में सनोज कुमार ऋषिदेव ने बाजी मारी है. शतरंज प्रतियोगिता के अंडर – 14 (बालिका) वर्ग में जयश्री प्रभा, सुहाना, सिद्धि सेठिया और पहलवी जैन. अंडर – 17 (बालिका) वर्ग में कुमारी जिया, अनीशा बनर्जी, दृष्टि जिया, अंडर – 19 (बालिका) वर्ग में ट्रेसा कुमारी, रिया श्री, डर – 14 ( बालक ) वर्ग में नमन कुमार, ऋत्विक मजूमदार, रचित बियानी, शरद बियानी, अंडर – 17( बालक ) वर्ग में आयुष कुमार, शौर्य आनंद, लक्की दास, दीपांकर वर्मा. अंडर – 19 ( बालक ) वर्ग में मो अमान उल्ला, सिवेश सिंह, भास्कर दास, मो अरहान आनंद ने बेहतर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें