सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

.सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में किशनगंज जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. 10 वीं की परीक्षा में बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की विद्यालय टॉपर प्रिया झा बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:29 AM

किशनगंज.सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में किशनगंज जिले के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. 10 वीं की परीक्षा में बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की विद्यालय टॉपर बनी प्रियां झा (96.8) , द्वितीय स्थान पर अंजनी सिंह (96) और तृतीय स्थान राघव रंजन (95.8) रहे. वहीं 90 प्रतिशत से उपर प्राची बिहानी, अनुभव श्रीवास्तव, आयुष कुमार, प्रेरणा कुमारी, सोयेब अख्तर, गौरवी बेद, हर्षित, शिवम किशोर, मान्या दफ्तरी, अफीफा राजदान, ट्विंकल आनंद, शिवानी कुमारी, आस्था अग्रवाल, यूविका दफ्तरी, रितिका विश्वास और वृद्धि गर्ग रहे.

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा मिददत फातमा ने मारी बाजी

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की विद्यालय टॉपर मिददत फातमा (95.02) , द्वितीय जेवा खालिद (92.60) और तृतीय शबी अहमद (92.40) रहे. जबकि 90 प्रतिशत से उपर अबुजर जमील रहे.

सेंट जेवियर्स के शिवम राय 97.4 अंक लाकर बने स्कूल टॉपर

सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडिया स्कूल विद्यालय के शिवम राय (97.4), दूसरे स्थान पर अभरादीप कुंडू (94.8) और दिव्यांशु कुमार सिंह (94.2) रहे. जबकि 90 प्रतिशत से उपर सीजा हक, कौशकी कुंडू, सइदा कौशर साबरी, प्रियांशु राज, मो अयान हसन, शबाब अनवर, विनय जैन और विनीता दास रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version