उत्पाद विभाग 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 30 लीटर शराब जब्त

त्पाद विभाग की टीम के द्वारा रविवार व सोमवार को शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान में अलग अलग स्थानों से 17 लोगों को शराब पीने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:34 PM
an image

किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रविवार व सोमवार को शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान में अलग अलग स्थानों से 17 लोगों को शराब पीने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कुल 15.38 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया जिसमें 10 लोगों को शराब पीने के आरोप में व 7 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया. रविवार की शाम 10 लोगों को शराब पीने के आरोप में व पांच लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया. 13.38 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. सोमवार की सुबह भी अभियान चलाते हुए दो युवकों को शराब के साथ पकड़ा गया. दो लीटर शराब जब्त किया गया. जांच के दौरान गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला, रामपुर चेक पोस्ट व अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक मनीष सक्सेना के नेतृत्व में की गई.

अगलगी में पब्लिक स्कूल जला

कोचाधामन.प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के आलम नगर में आग लगने से एक पब्लिक स्कूल जल गया. स्थानीय ग्रामीण एवं अग्नि शमन दस्ते की मदद से आग बुझाई गई. घटना सोमवार को करीब एक बजे घटित हुई है.आग लगने का कारण का पता नहीं चला है. पब्लिक स्कूल के निदेशक असगर अली ने कहा कि अग्नि कांड में भारी आर्थिक क्षति हुई है. अग्नि कांड के समय स्कूल में कोई भी बच्चा नहीं था.

अग्निपीड़ितों राहत सामग्री वितरित

किशनगंज.कांग्रेस प्रत्याशी सह सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद के निर्देश पर किशनगंज प्रखंड अंतर्गत महीनगांव पंचायत के फरसाडांगी गांव मे अग्निपीड़ितों के बीच कांग्रेस टीम ने राहत सामग्री का वितरण किया. सोमवार को घटनास्थल पर इस बाबत जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि लोगो के बीच कांग्रेस की टीम ने राहत सामग्री का वितरण किया और लोगो से घटना की जानकारी भी ली. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि परवेज़ रेज़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शफी अहमद, नौशाद आलम, उमर फारूक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version