उत्पाद विभाग ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की शाम शराब पीने व बेचने के मामले में अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया.
किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की शाम शराब पीने व बेचने के मामले में अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया. सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की तलाशी ली गयी. इस दौरान छह लोगों को पकड़ा गया. पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में जबकि एक युवक को डेढ़ लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद थानाध्यक्ष समरजीत कुमार के नेतृत्व में रामपुर, फरिंगोला, देवी चौक, गलगलिया चेक पोस्ट सहित अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया जा रहा है.
राकेश को मिली अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी
किशनगंज. सदर थाना में तैनात अवर निरीक्षक राकेश कुमार को सदर थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. राकेश कुमार 2019 बैच के दारोगा हैं. यह आदेश रविवार से जारी हुआ है. इस पूर्व वे सदर थाना में ही तैनात थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है