उत्पाद विभाग की टीम ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार

त्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम शराब पीने व बेचने के मामले में अलग -अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया. इसमें सभी चेक पोस्टों में वाहनों की तलाशी ली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 8:42 PM

किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम शराब पीने व बेचने के मामले में अलग -अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया. इसमें सभी चेक पोस्टों में वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान 15 लोगों को शराब पीने व बेचने के आरोप में पकड़ा गया. जिसमें 8 लोगों को शराब पीने के आरोप में व 7 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया. कार्रवाई में अवर निरीक्षक उत्पाद डॉक्टर सुनील कुमार शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर रामपुर, फरिंगोला, देवी चौक,गलगलिया चेक पोस्ट सहित अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया. सभी को को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

आरोपित गिरफ्तार

किशनगंज.महिला थाना की पुलिस ने महिला के साथ हुए अपराध में एक आरोपित को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 52/24 के आरोपित टेढ़ागाछ के फरहान को गिरफ्तार किया किया है. दरअसल पीड़ित महिला ने आरोपित फरहान के विरुद्ध 25 अगस्त को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी. कार्रवाई में महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी शामिल थी.

—————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version