26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग की टीम ने तीन शराबी को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शराब पीने व बेचने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शराब पीने व बेचने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगो में दो लोगों को शराब पीने के आरोप में व एक को शराब के साथ पकड़ा गया. शराब के साथ पकड़े गए तीन आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. कार्रवाई रामपुर, फरिंगोला, सहित अन्य जगहों से की गई है.

12 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

दिघलबैंक भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय पलसा द्वारा संध्या के समय सीमावर्ती क्षेत्र से देसी शराब सहित एक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया . मामले की जानकारी देते हुए एएसआई गणेश कुमार ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 136/1 के समीप जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी. तभी तस्कर देसी शराब 12 लीटर शराब नेपाल से भारत ला रहा था. जवानों को देखकर तस्कर शराब फेंक कर नेपाल की तरफ भागने की कोशिश करने लगे मगर जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.इस कार्रवाई में 12 लीटर देसी शराब एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बी 37वी 4212 सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,सिटी बीजू चंद्र माली, शंभू कुमार राय, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार पासवान, पिंटू कुमार, अरुण प्रकाश जी सहित अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें