उत्पाद विभाग की टीम ने तीन शराबी को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शराब पीने व बेचने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:13 PM

किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शराब पीने व बेचने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगो में दो लोगों को शराब पीने के आरोप में व एक को शराब के साथ पकड़ा गया. शराब के साथ पकड़े गए तीन आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. कार्रवाई रामपुर, फरिंगोला, सहित अन्य जगहों से की गई है.

12 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

दिघलबैंक भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय पलसा द्वारा संध्या के समय सीमावर्ती क्षेत्र से देसी शराब सहित एक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया . मामले की जानकारी देते हुए एएसआई गणेश कुमार ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 136/1 के समीप जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी. तभी तस्कर देसी शराब 12 लीटर शराब नेपाल से भारत ला रहा था. जवानों को देखकर तस्कर शराब फेंक कर नेपाल की तरफ भागने की कोशिश करने लगे मगर जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.इस कार्रवाई में 12 लीटर देसी शराब एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बी 37वी 4212 सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,सिटी बीजू चंद्र माली, शंभू कुमार राय, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार पासवान, पिंटू कुमार, अरुण प्रकाश जी सहित अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version