कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पांचों दलों में अपार उत्साह: चंदन
बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा किशनगंज में आयोजित होने वाले एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पांचों दलों सभी कार्यकर्तागण उत्साहित हैं .
किशनगंज. किशनगंज में छह फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा किशनगंज में आयोजित होने वाले एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पांचों दलों सभी कार्यकर्तागण उत्साहित हैं . पूरे तन मन से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में ज़मीन पर जुटें हुए हैं. श्री सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगा. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता फजल इमाम,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, एनडीए संयोजक किशनगंज जिला प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी,लोजपा (आर) हबीबुर रहमान,हम पार्टी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है