Loading election data...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 893 मामलों का आपसी सुलह से हुआ निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:44 PM

किशनगंज.जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें. राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 179 मामले जिसमें वैवाहिक वाद 1 , दावा वाद के 5 मामले, अपराधिक शमनीय 133 मामले एवं विद्युत विभाग के 40 मामले सामने आए. दावा वादों में कुल 3250000 का समझौता हुआ. बैंक ऋण के कुल 633 मामले में समझौता किया गया, टेलीफोन बिल एवं फाइनांस कंपनी के 41 मामलों में कुल 159046 रूपये का समझौता हुआ. लोक अदालत में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वादों का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई. पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक–एक पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मियों के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रिय भूमिका निभायी. राष्ट्रीय लोक अदालत की पीठ के न्यायिक सदस्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय मनीष कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय अपूर्वा नायक, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रणधीर कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी रमिजुर रहमान शामिल थे. पांच पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता मधुकर प्रसाद गुप्ता, राज कुमार साहा, मोनिका प्रसाद, गांधी लाल सिंह एवं महादेव प्रसाद दिनकर की प्रतिनियुक्ति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version