नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न छठ घाटों को लिया जायजा
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर की सड़कों एवम नदी घाटों की साफ - सफाई को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ठोस तैयारी शुरू कर दी गयी है.
किशनगंज.लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर की सड़कों एवम नदी घाटों की साफ – सफाई को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ठोस तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में छठ घाटों पर तमाम तैयारियों एवम विधि – व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने अपनी टीम के साथ शहर के सर्रा पुल छठ घाट , बेणी छठ घाट तथा शिवपुरी छठ घाट सहित दूसरे छठ घाटों का दौरा किया. नगर क्षेत्र स्थित शिवपुरी घाट , बेनी घाट एवम सर्रा पुल छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी श्री रहमान ने कहा कि नप प्रशासन जल्द ही सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान के लिए कार्य कर रहा है. इस दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आज़म, पार्षद संजय भारती, सितुल सिन्हा, कनीय अभियंता सादान फैजी, वसी अहमद सहित छठ पूजा सेवा समिति के विकास गुप्ता, सचिन कुमार, धीरज कुमार, गौतम साह, करण कुमार सहित नप प्रशासन के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है