विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को बताए कानूनी अधिकार

विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को बताए कानूनी अधिकार

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:59 PM

किशनगंज. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया जाता है. इसी क्रम में रविवार को पोठिया प्रखंड के क़स्बा कालियागंज पंचायत भवन में नालसा की (महिला पीड़ितों/यौन उत्पीड़न/अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा) योजना -2018 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जागरूकता कार्यक्रम का संबोधन पैनल अधिवक्ता संगीता मानव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलने वाली मुआवजा के बारे में जानकारी दी. इसके अलावे व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कस्बा कालियागंज के मुखिया, सरपंच एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पारा विधिक स्वयं सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version