आरईओ वन के कार्यपालपक अभियंता को फोन पर रंगदारी मांगने व जान मारने की मिली धमकी

ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगे जाने का मैसेज भेजे जाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 8:39 PM

-सरकारी फोन के व्हाट्सएप पर मैसेज कर रंगदारी मांगने व जानमारने की धमकी मिलते है डीएम-एसपी को दी सूचना -इस मामले में मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी प्रतिनिधि, किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगे जाने का मैसेज भेजे जाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दी है. मैसेज उनके सरकारी नंबर के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से आया था. मैसेज देखकर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. डीएम व एसपी को भी सूचना दी गई. कार्यपालक अभियंता के व्हाट्सएप पर जैसे ही मैसेज आया, वे घबरा गए. कार्यपालक अभियंता ने डीएम से मुलाकात कर उनहें घटना की जानकारी दी. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन में कार्यपालक अभियंता के पद पर इसी वर्ष यहां आए है. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि कार्यपालक अभियंता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है प्राथमिक दर्ज करने प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version