19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 बच्चों की आंखों की जांच, चार संदिग्ध केस रेफर

शिविर में 260 बच्चों की जांच की गई, जिसमें चार बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याएं पायी गयी. इन बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया गया है.

राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की मड़वटोली में सफलताकिशनगंज.जिले में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वटोली में विशेष आंख जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 260 बच्चों की जांच की गई, जिसमें चार बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याएं पायी गयी. इन बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया गया है ताकि उनका सफल उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

अंधापन रोकथाम में अहम कदम

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि अंधापन रोकने के लिए समय पर जांच और उपचार बेहद जरूरी है. ऐसे शिविर न केवल बीमारी की पहचान में सहायक होते हैं, बल्कि बच्चों के शैक्षिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में भी मददगार हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना की, जिन्होंने यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया.

स्वस्थ दृष्टि के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि अंधापन केवल एक शारीरिक समस्या नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक विकास में भी बाधा डालता है. हमारा उद्देश्य है कि जिले के सभी बच्चे स्वस्थ दृष्टि के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें. ऐसे शिविरों से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समय पर उपचार भी संभव होता है, उन्होंने कहा.

जागरूकता बढ़ाने पर जोर

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शिविर में बच्चों और उनके अभिभावकों को आंखों की देखभाल के महत्व, सही पोषण और नियमित जांच के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.जिला प्रशासन ने घोषणा की कि आने वाले समय में अन्य स्कूलों में भी ऐसे शिविर आयोजित किये जायेंगे, ताकि हर बच्चे की आंखों की सेहत सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें