तबादले के बाद समारोह आयोजित कर बीडीओ को दी गई विदाई
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जहां समारोह पूर्वक निवर्तमान बीडीओ शम्स तबरेज को पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों ने भाविनी विदाई दी तो वहीं नव पदस्थापित बीडीओ श्रीराम पासवान का अभिनंदन किया.
कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जहां समारोह पूर्वक निवर्तमान बीडीओ शम्स तबरेज को पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों ने भाविनी विदाई दी तो वहीं नव पदस्थापित बीडीओ श्रीराम पासवान का अभिनंदन किया. मौके पर स्थानांतरित बीडीओ को बुके, गुलदस्ता, माला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया. दूसरी तरफ नए बीडीओ का स्वागत बुके व गुलदस्ता देकर किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व बीडीओ का कार्यकाल निर्विवाद रहा है. इनके द्वारा बड़ी ही सफलतापूर्वक प्रखंड का संचालन किया गया. निवर्तमान बीडीओ श्री तबरेज का जनप्रतिनिधियों तथा आम जनताओं में खास पकड़ था. जिस कारण वे कोई भी समस्याओं को काफी सरलता से सुलझाने में सफल रहते थे. उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं निवर्तमान बीडीओ ने प्रखंड में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभव और यादों का साझा किया. कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला वह जीवन भर दिल में याद बन कर रहेगा. लोगों के साथ-साथ प्रखंड के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया.लोगों से मिले सहयोग व समर्थन के लिए आभार प्रकट किया. नव पदस्थापित बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि विदा ले रहे पदाधिकारी के बचे कार्यों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. प्रखंड के कोई भी आम जनता अपनी समस्या को लेकर सीधे हमसे संपर्क करें. उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत की सभी योजनाओं का लाभ गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचे इसका भरसक प्रयास किया जाएगा. जहां तक संभव होगा सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर नए बीडीओ श्रीराम पासवासन, प्रमुख निशात प्रवीण, उप प्रमुख समदानी भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया संघ अध्यक्ष मो शाहबाज आलम, मुखिया संघ के कोषाध्यक्ष अबु नसर, मुखिया पिंटू चौधरी, तनवीर आलम,नसीम अंसारी, राजेन्द्र यादव, अबु सलमान,मुखिया प्रतिनिधि शादाब मौजम, शकील अंजुम, सफीर आलम, जमील अख्तर, शाह नफीस सहित सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है