सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक सेवानिवृति पर दी गयी विदाई
प्रखंड के भेडियाडांगी ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में प्रधान लिपिक पृथ्वी चंद बैठा की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
किशनगंज. प्रखंड के भेडियाडांगी ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में प्रधान लिपिक पृथ्वी चंद बैठा की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नागेंद्र कुमार व अन्य कर्मियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी कार्यकुशलता से वे हर काम को आसानी से निपटा देते थे. उनके अनुभव का लाभ सबको मिला. महिला पर्ववेक्षिका बेबी कुमारी, वाणी झा, आशा कुमारी, मधुझा, आरती कुमारी, सुनीता देवी, सुनीता सिन्हा के अतिरिक्त कार्यालय कर्मी रमेश कुमार, प्रणव कुमार के अतिरिक्त सेविका, सहायिका विदाई समारोह में मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है