सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक मो जुनैद को दी गयी भावभीनी विदाई

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनमारी के प्रधानाध्यापक मो जुनैद आलम के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:02 PM

कोचाधामन. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनमारी के प्रधानाध्यापक मो जुनैद आलम के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई शिक्षक मो जुनैद आलम ने नेहरू कॉलेज बहादुरगंज से उच्च शिक्षा ( एमए) की डिग्री प्राप्त कर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता में सफल होने के बाद बहादुरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिभाषा में अपना पहला योगदान दिया था. अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने बहादुरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय देवोत्तर बिरानियां, प्राथमिक विद्यालय चुनमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहरा तथा पुनः उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनामारी में सेवा दी. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक समय के बाद सेवा से सेवानिवृत होना एक का एक अनिवार्य आयाम है. जो भी व्यक्ति सरकारी सेवा में आते हैं वे 60 वर्ष के बाद अपनी सेवा से निवृत होते है लेकिन समाज की जिम्मेवारियों से कदापि नहीं. उन्होंने कहा कि अच्छे व बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद मास्टर जुनैद आलम कि जिम्मेवारी और बढ़ गई है. उनका यह अनुभव समाज के बेहतर निर्माण में उपयोगी साबित होगा. समारोह को कई वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए शिक्षक मो जुनैद आलम आगे की बेहतर भविष्य की कामनाएं करते हुए कहा वे एक सरल व मृदुभाषी के व्यक्तित्व के इंसान हैं . इस मौके पर शिक्षक शिव नारायण विश्वास,योगेन्द्र मांझी,मो सादिर आलम, नादिर आलम, सईद अख्तर, अर्जुन लाल मांझी, नाजिश अख्तर, परवेज आलम सहित शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version