पोठिया . प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महाअभियान 2024 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मौजूद किसानों को उन्नत खेती का तरीका बताया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक प्राध्यापक मत्स्य विज्ञान अर्राराबारी डॉ नागार्जुन,कृषि विज्ञान केंद्र किशनगंज के वैज्ञानिक कन्हैया लाल, कृषि समन्वयक सह पोठिया नोडल अधिकारी सुमंत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर मौजूद कृषि समन्वयक सुमंत कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धान बीज का वितरण प्रारंभ हो गया है.किसानों को अनुदानित दर पर बीज का वितरण कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है.जो भी इच्छुक किसान हैं वे आनलाइन आवेदन कर धान का बीज ले सकते हैं. वैज्ञानिक कन्हैया लाल ने कम लागत पर उन्नत खेती के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी.वहीं सहायक प्राध्यापक मत्स्य विज्ञान अर्राबाड़ी डॉ नागार्जुन ने कम लागत में पैदावार अच्छी हो इसके लिए किसानों को उन्नत बीज एवं बोआई के बारे में जानकारी दी एवं सही तरीके से खेती करने का किसानों को प्रशिक्षण दिया.वहीं कृषि समन्वयक सुमंत कुमार ने किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.साथ ही खरीफ फसलों में शामिल धान,अरहर,जैविक खेती तथा समय- समय पर खेतों की मिट्टी जांच आदि विषयों पर किसानों को जानकारी दी. इस मौके पर कृषि समन्वयक अंसार अहमद रिजवी,सहायक तकनीक प्रबंधक डमरूधर सरस्वती सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है