जैविक खाद का अधिकाधिक प्रयोग करें किसान : आमिर

बिहार-बंगाल सीमा के उद्गड़ा के काशीबाड़ी गांव में नवभारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:22 PM

पोठिया. बिहार-बंगाल सीमा के उद्गड़ा के काशीबाड़ी गांव में नवभारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एग्रीकल्चरल अफसर मिस्टर आमिर हुसैन ने की. किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही रासायनिक उर्वरकों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने से हमारी मिट्टी सख्त हो रही है और हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यथासम्भव जैविक खाद का ही ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. गोष्ठी में किसान मो नौशाद अली, नईमुल हक,सईदुल रहमान व हसिबुल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version