किसान गोष्ठी में फर्टिलाईस कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को जैविक खाद के प्रयोग का बताया महत्व
शीतलपुर गांव में नवभारत फर्टिलाईस कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के कृषि पदाधिकारी अमीर हुसैन ने किया. आयोजित गोष्टी में किसानों को जैविक खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी.
किशनगंज. प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर गांव में नवभारत फर्टिलाईस कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के कृषि पदाधिकारी अमीर हुसैन ने किया. आयोजित गोष्टी में किसानों को जैविक खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि जैविक खाद का प्रयोग करने से हमारे खेतों कि उर्वरा शक्ति बनी रहेगी और फसल की गुणवत्ता में भी कारगर साबित होगी. कम लागत में अधिक पैदावार एक मात्र जैविक खेती से ही किसानों को मिल सकता है. आगे उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के फसलों में अधिक रासायनिक खाद का प्रयोग करने से कई रोगों का सामना करना पड़ता है. जिससे हमारे सामान्य जीवन मे भी काफी हानि पहुँच रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने खेतों में अधिक से अधिक जैविक खाद का ही प्रयोग करें जिससें खेतों में उर्वरा शक्ति हमेशा बनी रहेगी. इस अवसर पर टीम प्रबंधक दिलखुश कुमार एवं भारतद्वाज तथा अन्य सहयोगी ग्रुप लीडर मनीष कुमार,रोशन कुमार साह ने भी जैविक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी. मौके पर स्थानीय किसान दिलीप टुडू,उत्तम उरांव,हपन हांसदा,परितोष बैरागी,राजू हेम्ब्रम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है