पैक्स चुनाव : 222 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद
बहादुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
बहादुरगंज. बहादुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पुख्ता प्रशासनिक व्यवस्था के बीच कुल 44,600 में से 25,634 मतदाताओं ने पैक्स चुनाव में मताधिकार प्रयोग किया, जो औसतन 57.44 फीसदी है. इस बीच मतदान के बाद पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकित 54 एवं सदस्य पद के 168 यानि कुल 222 उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गयी. इससे पहले मतदान शुरू होने के साथ ही सुबह सात बजे से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों में देखी गयी. जहां पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर ठोस विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बेहतर तैयारी की गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनाती रखी गयी थी. इस बीच निर्धारित वक्त 4.30 बजे मतदान की समाप्ति के साथ मतदान कर्मियों ने वज्रगृह में मतपेटियों को सुरक्षित जमा कर दिया. आज शनिवार को बहादुरगंज में मतगणना होगी. बताते चलें कि प्रखंड के 20 पंचायतों में से 17 पंचायत में ही पैक्स चुनाव सम्पन्न कराया जा सका है. मतदान के लिए कुल 72 मतदान केंद्रों बनाये गये थे.
मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
कोचाधामन. कोचाधामन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को 52.16 फीसदी मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. बीस पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल 58 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी. सुबह से लोगों ने उत्साह के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में अपना वोट डाला. वहीं कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर हाईस्कूल में बने बूथ के बाहर दो पक्षों के समर्थकों के बीच हंगामा करने पर पुलिस ने लाठी चटकाई, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. वहीं एसडीम लतीफुर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाष कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रखंड के कई बूथों पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. कोचाधामन प्रखंड में पैक्स चुनाव में कुल 52.16 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे अधिक नजरपुर पंचायत में मतदान हुआ है. नजरपुर पंचायत में कुल 69.54 फीसदी मत पड़े हैं. वहीं सबसे कम बड़ीजान पोठींमारी जहांगीर में मतदान हुआ है. बड़ीजान पोठींमारी जहांगीर में 34.71 फीसदी वोट डाले गये. प्रखंड में पैक्स चुनाव के संपन्न होते ही समर्थकों ने जोड़ घटाव शुरू कर दिया है. चाय, पान की दुकानों में लोग वोटों का आंकड़ा एक दूसरे से लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है