Loading election data...

आठ प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद

आठ प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:15 AM
an image

किशनगंज. लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज संसदीय क्षेत्र के छह विधान सभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे थे. जिले में ——- प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही किशनगंज संसदीय क्षेत्र के चुनाव में डटे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम, इंडी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डा मो जावेद आजाद, एआइएमआइएम प्रत्याशी अख्तरूल ईमान सहित 12 प्रत्याशियों के भाग का फैसला इवीएम में बंद हो गया. किशनगंज लोक सभा क्षेत्र के सभी —— मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय प्रात: सात बजे से मतदान शुरू हो गया. प्राय: सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक मतदाताओं की कतारें देखी गयी. लेकिन 10 बजे के बाद इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को नहीं मिली. मतदान केंद्र पर इक्के-दुक्के मतदाता आते रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उधर किशनगंज शहर के बूथ संख्या 265 और 266 में बाहर शेड नहीं लगाने के मतदाताओं ने तेज धूप में ही खड़े होकर अपनी बारी मा इंतजार किया.

धीरे-धीरे बढ़ा मतदान का प्रतिशत का ग्राफ

किशनगंज शहरी क्षेत्र सहित किशनगंज संसदीय क्षेत्र के प्राय सभी मतदान केंद्रों पर धीमा गति से मतदान हुआ. पहले हाफ के मतदान में मतदाताओं के उत्साह काफी कम दिखा. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या नग्णय दिखी. कई लोगों का मानना है कि जुमे की नमाज के बाद लोगों ने अधिक संख्या में मतदान किया.

मतदान के दौरान प्रचंड गर्मी से मतदाता रहे परेशान

मतदान की समयावधि के दौरान क्षेत्र में प्रचंड गर्मी का दबदबा रहा. भीषण गर्मी के कारण मतदाता कम संख्या में छिटपुट तरीके से मतदान केंद्र पहुंचे.

पर्ची बनाने को लेकर मतदान अभिकर्ता दिखे सक्रिय

मतदान की प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनावी मैदान में डटे सभी 12 दलीय-निर्दलीय प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता मतदाता पर्ची बनाने में सक्रिय दिखे. हालांकि जिस स्तर पर पर्ची बांटने को लेकर काउंटर लगा था, उस अनुपात में मतदाताओं की संख्या इन काउंटरों पर काफी कम देखी गयी.

मोबाइल को लेकर वोटर व मतदान कर्मियों में होती रही बहस

किशनगंज. मोबाइल बूथ के अंदर ले जाने को लेकर मतदाता व कर्मियों के बीच बहस लगभग हर बूथ पर होती रही. वोटरों को यह पता नहीं था कि बूथ पर मोबाइल नहीं ले जाना है. मोबाइल लेकर पहुंचे मतदाताओं के सामने समस्या खड़ी हो गयी कि लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने के बाद बूथ तक पहुंचने पर अब मोबाइल लेकर अंदर जाने से मना किया जा रहा है. मोबाइल किसी अंजान व्यक्ति को दे भी नहीं सकते है. घर जाने पर दोबारा फिर से लाइन में लगना होगा. वोटर अधिकारी को समझाने लगे कि अंदर में वे तस्वीर नहीं ले लेंगे. इसके बाद भी तैनात अधिकारी उन्हें मोबाइल नहीं ले जाने दे रहे थे. बूथ संख्या 265 रूईधासा दक्षिण स्थित मतदान केंद्र पर बहस होने लगी. बूथ पर तैनात स्काउट गाइड की छात्रा के पास मोबाइल जमा कर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version