दहेज को लेकर गर्भवती महिला की हत्या की आशंका, पति व ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बहादुरगंज नप गुणा चौरासी वार्ड नंबर 4 में गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:21 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज नप गुणा चौरासी वार्ड नंबर 4 में गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उधर सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर मृतका के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करते हुए दहेज की खातिर अपने पुत्री की हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतका आठ माह की गर्भवती बताई जाती है. मृतका के पिता मंसूर आलम ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है. उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बड़ी पुत्री का विवाह 28 मार्च 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गुणा चौरासी निवासी इश्तियाक राय पिता यूनुस राय के साथ हुई थी. उनका दामाद इश्तियाक निकाह के दो दिन बाद अपनी छोटी साली मुस्कान बेगम को बाजार में सामान खरीदारी करने के बहाने उनके घर पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर दिनाजपुर के मनोरा से लेकर निकला एवं अपनी साली मुस्कान बेगम के साथ ही रहने लगा. मामले में मुस्कान बेगम के पिता द्वारा पूर्व में ही अपने दामाद एवं उनके ससुराल पक्ष के लोगों पर अपहरण का मुकदमा पश्चिम बंगाल के कानकी थाना में दर्ज कराया गया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से उनका दामाद इश्तियाक एवं उनके परिजनों द्वारा पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर लगातार उनकी पुत्री के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी सूचना उसकी बेटी ने परिजनों को दी थी. उन्होंने कहा कि शनिवार की देर रात अचानक ही इश्तियाक के घर के समीप के लोगों द्वारा बेटी की मौत की सूचना मिली. मृतका की गला दबा कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है, क्योंकि उसके गले पर दबाये जाने का निशान पाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version