40 लाख से अधिक रुपया लेकर महिला एजेंट फरार

40 लाख से अधिक रुपया लेकर महिला एजेंट फरार

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:46 PM
an image

महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों का लोन उठा कर महिला हुई फरार, पीड़ित महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल

किशनगंज पीड़ित महिलाओं ने जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से लगायी मदद की गुहार

प्रतिनिधि, किशनगंज

किशनगंज में दर्जनों महिलाओं को लाखों का चुना लगाकर एक महिला फरार हो गयी. मालूम हो की लगभग 40 से 50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. किशनगंज प्रखंड के बेलवा की रहने वाली दर्जनों महिलाएं गुरुवार को जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के आवास पर आपबीती सुनाने पहुंची. जिसे सुनकर सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए. पीड़ित महिलाओं ने बताया की समसा बेगम नाम की महिला जो की गांव की ही रहने वाली है ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की मरम्मत का रुपया दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लिया था, जिसे बाद हम लोगों को लौटा दिया गया. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि उसके कुछ दिन बाद ही बैंक के रिकवरी एजेंट का फोन आने लगा की आपके लोन का रुपया बकाया है. महिलाओं ने जब पता किया तो पता चला कि उनके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज चढ़ गया था, जो की उन्होंने लिया ही नहीं है. मालूम हो की महिलाएं काफी गरीब है और अब बैंक एजेंट के द्वारा महिलाओं को बताया गया की किसी के ऊपर 40 हजार का तो किसी के ऊपर 1 लाख का कर्ज है. जिससे महिलाएं काफी परेशान है .

एजेंट की मिलीभगत से सारे खेल को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा की थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

गुलाब साह,वार्ड सदस्य

ऐसा लगता है की गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय है जो की भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहा है. जिस एजेंट के जरिए यह सारा घोटाला किया गया कंपनी ने उस एजेंट को बदल दिया है और अब दूसरा एजेंट इन लोगों के पास रुपया वसूली के लिए पहुंच रहा है. जिससे महिलाएं मानसिक रूप से काफी परेशान है और आत्म हत्या भी कर सकती है. उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे है ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version