15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पैक्सों में पुराने तो कई जगह बने नये अध्यक्ष

किशनगंज प्रखंड में बुधवार को पांचवीं और अंतिम चरण की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

बेलवा. किशनगंज प्रखंड में बुधवार को पांचवीं और अंतिम चरण की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. शाम तक कई प्रत्याशियों के रिजल्ट घोषित कर दिए गये. प्रखंड के हालामाला, बेलवा, तालुका मोतिहारा एवं गाछपाड़ा पंचायत की मतगणना सम्पन्न हो गयी. प्रखंड मुख्यालय में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. वोटों के रुझान जानने के लिए मतगणना केंद्रों के आसपास समर्थकों की भीड़ लगी रही. विजयी प्रत्याशी का रिजल्ट घोषित होते ही पैक्स अध्यक्ष के समर्थक खुशियों से झूमने लगे. सबसे पहले हालामाला पंचायत की मतों की गिनती शुरू हुई जहां के पूर्व पैक्स चेयरमैन ने अपने निकटतम प्रत्याशी तमन्ना को 90 वोटों से मात दे दिया. वहीं बेलवा के पूर्व पैक्स चेयरमैन इजहार अशरफ को तीसरे स्थान पर छोड़ते हुए जाबिर आलम ने अपने निकटतम प्रत्याशी कैसर आलम को 103 वोटों से पराजित कर दिया. तालुका मोतिहारा में परवेज आलम ने पूर्व पैक्स अध्य्क्ष अमानुल्लाह को 161 वोटों से हरा दिया. गाछपाड़ा पंचायत में पूर्व चेयरमैन मो रियाजुद्दीन ने अपने निकटतम प्रत्याशी फारूक को हराते हुए जीत दर्ज की. मतगणना के दौरान केंद्र पर पुलिस बल तैनाती की गयी थी.

861 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए विनोद

टेढ़ागाछ. टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है .बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में निर्धारित समय से मतों की गिनती शुरू हो गयी थी. मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. इस दौरान समर्थकों की भीड़ कभी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर दिन भर खड़ी रही. नतीजे सामने आते ही विजयी घोषित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का उत्साह चरम पर था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयी घोषित उम्मीदवारों में चिल्हनियां पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बिनोद कुमार यादव विजयी घोषित हुए. उन्हें 861 मत प्राप्त हुए. वहीं प्रतिद्वंद्वी हरि मोहन ठाकुर को 380 मत मिले, धवेली पंचायत से विजेता संजीदा बेगम को 660 मत एवं प्रतिद्वंद्वी मुजाहिद आलम को 237 मत मिले, भोरहा पंचायत से विजेता भानू यादव को 339 मत मिले एवं मिलन मोहन तिवारी को 298 मत मिले. झुनकी मुशहरा से विजयी घोषित उम्मीदवार काजीम आलम को 544 मत मिले एवं प्रतिद्वंद्वी मंजर आलम को 369 मत मिले. हाटगांव पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार अबु रेहान 715 को मत मिले एवं प्रतिद्वंद्वी नाबहार नाजिर को 355 मत मिले. बैगना पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार जलज कुमार गिरी को 605 मत मिले एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी सईद आलम को 396 मत मिले. मटियारी पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार महबूब आलम को 454 मत मिले एवं प्रतिद्भंद्धी नूर आलम को 339 मत मिले. कालपीर पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार मतिउर रहमान को 353 मत मिले एवं प्रतिद्भंद्धी अलेफन निशा को 318 मत मिले. हवाकोल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इश्तियाक अहमद एवं खनियांबाद पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार उर्फ बबलू को निर्विरोध निर्वाचित धोषित किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर ऑब्जर्वर सुबोध कुमार, बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, गोदाम प्रबंधक प्रणव कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद,पीओ अलैन्दू कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम,फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी,बीवीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.

विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों ने जमकर किया अभिनंदन

दिघलबैंक. बुधवार को प्रखंड के संजयगांधी मैदान हरूवाडांगा परिसर में स्थित विवाह भवन में सुबह से शुरू हुई मतगणना के बाद दोपहर से जैसे ही पैक्स चुनाव के नतीजे आने शुरू हूए, माहौल एकदम बदल गया. जो प्रत्याशी जीते उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. रंग गुलाल और ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ अपने-अपने इलाके में जुलूस निकाला. ऐसा लगा इन लोगों ने होली और दिवाली एक साथ ही मना ली. जबकि इस दौरान मिठाइयां भी खुब बांटी गई. मतगणना परिणाम जानने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मतगणना परिसर के बाहर उमड़ पड़ा, जो अपने-अपने विजय उम्मीदवारों के साथ जुलूस में शामिल हो गये. जबकि कई जगहों पर लोग हार जीत का आकलन करते रहे. दिघलबैंक पैक्स अध्यक्ष पद पर मनीष कुमार सिंह ने जीत हासिल की. दिघलबैंक पैक्स अध्यक्ष पद पर जीते मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि दिघलबैंक के पैक्स मतदाताओं एवं आम जनता की जीत है. इस बार पैक्स चुनाव में अधिकतर निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी मारी. जबकि कुछ पंचायतों में पुराने अध्यक्षों को करारी शिकस्त मिली. चुनावी परिणामों के रुझान के अनुसार सिंघीमारी पैक्स अध्यक्ष पद पर फिरोज ने जीत दर्ज की.वही लोहागड़ा पैक्स अध्यक्ष पद पर शिवा देवी.सतकौआ में मो. असाबुद्दीन एवं धनतोला में धीरज कुमार ने हासिल दर्ज की.वही करूवामनी पंचायत में मो.मुजीबुउर रहमान तो मंगुरा में उमेश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए थे. थानाध्यक्ष सुमेश कुमार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें