11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हुई दो पक्षों में मारपीट, घर में लगायी आग

भूमि विवाद में हुई दो पक्षों में मारपीट, घर में लगायी आग

पोठिया. रविवार को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदगरा पंचायत के झारबाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पीड़ित मो आलम के घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है. मारपीट में जहां दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, वहीं मो आलम के घर आग लगने से घर में रखें बहन की शादी का सामान व नगद 5 लाख रुपये जलकर राख हो गये. इस घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. झारबाड़ी गांव निवासी मो आलम पिता मो रमजान ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार को सुबह तकरीबन 10 बजे गांव के ही सलीम किरानी पिता बच्चा, इस्लाम पिता बच्चा, परवेज पिता इस्लाम सहित अन्य 12 नामजद व 15 से 20 अज्ञात सभी साकिन झारबाड़ी घर चाकू, तलवार व लाठी लेकर पहुंचे व मारपीट करने लगे. इसी बीच सलीम किरानी बहन रोजी के साथ बदसलूकी करने लगा. जब इस बात का विरोध बहन रूमी ने किया. रुमी की दो दिन बाद शादी है. विरोध करने पर सभी लोग रूमी के साथ भी मारपीट करने लगें. मारपीट के बाद सभी नामजद लोगों ने घर में आग लगा दी. जिससे घर में रखा दहेज का सारा सामान व नगद 5 लाख रुपये जलकर राख हो गये. आग को किसी तरह बुझा कर जब अपनी बहन को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया तो यहां भी मो गुलाम उनलोगों के साथ मारपीट करने लगा. पोठिया पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया से ही गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपित सलीम किरानी को भी पोठिया पुलिस ने पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन मिलने पर गिरफ्तार कर आगे की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने से परिजन डरे और सहमे हुए हैं. पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन प्राप्त होते ही पोठिया थाना कांड संख्या 111/24 दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें