11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अतिक्रमण विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत चार जख्मी

फरीदपुर गांव में नदी की जमीन अतिक्रमण करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये.

अमरपुर.थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में नदी की जमीन अतिक्रमण करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष की जख्मी चीना देवी, पुत्र कुंदन कुमार एवं दूसरे पक्ष के शिव यादव, उनकी पत्नी सुलोचना देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी चीना देवी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. प्रथम पक्ष के जख्मी कुंदन कुमार ने बताया कि चांदन नदी के तलहटी में मवेशी बांधने के लिए उन्होंने एक गोहाल का निर्माण किया था. जबरन शिव यादव उनके गोहाल के समीप मकान निर्माण करने लगा. विरोध करने पर शिव यादव ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए मुझे व मेरी मां को जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की जख्मी शिव यादव ने बताया कि वर्षों से वह उक्त स्थल पर अपनी मवेशी को बांधते हैं. जबरन कुंदन कुमार ने उनकी मवेशी हटाकर अपना गोहाल बना लिया. विरोध करने पर कुंदन कुमार ने परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर मुझे व मेरी पत्नी को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

मारपीट मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार

बांका. एससी-एसटी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बकरार गांव से मारपीट मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार की दोपहर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया. थानाध्यक्ष पवन राम ने बताया कि उक्त गांव निवासी केवल पंडित पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. प्राथमिकी के बाद से आरोपित फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

तीन वारंटी गिरफ्तार

बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के लीलातरी गांव से दो अलग-अलग कांडों से जुड़े तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में दिलीप कुमार, अभयकांत व अशोक राउत शामिल हैं.

वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

बांका. सदर पुलिस ने खिड़कीतरी गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि खिड़कीतरी गांव निवासी पगन सोरेन पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था. प्राथमिकी के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें