किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग को अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के बेलवा चौक के पास किशनगंज - ठाकुरगंज मार्ग अवरुद्ध करने को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:58 PM

किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के बेलवा चौक के पास किशनगंज – ठाकुरगंज मार्ग अवरुद्ध करने को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामले में दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी सीओ राहुल कुमार के बयान पर दर्ज करवाई गई है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य नासिक नादीर एवं फैजान अहमद के नेतृत्व कुछ लोगों ने बालू माफिया और खनन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क को घंटों अवरुद्ध कर दिया था. जिससे इस सड़क पर आवागमन घंटों तक ठप हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर किशनगंज सीओ के लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version