नये कानून के तहत ई मेल से फरियादी थाने में दर्ज करवा सकेंगे प्राथमिकी, एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व थाने की जारी की ईमेल आईडी

ईमेल के माध्यम से फरियादी अब थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा सकेंगे. फरियादी अपने क्षेत्र के किसी भी थाने में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. यह व्यवस्था एक जुलाई से नए कानून के तहत लागू होगी.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 7:57 PM

किशनगंज.ईमेल के माध्यम से फरियादी अब थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा सकेंगे. फरियादी अपने क्षेत्र के किसी भी थाने में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. यह व्यवस्था एक जुलाई से नए कानून के तहत लागू होगी. इसे लेकर किशनगंज पुलिस भी तैयारी में जुट गई है. जिले के सभी थानों को तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं इसे लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा सभी 22 थानों का ईमेल आईडी जारी किया गया है. एसपी से लेकर एसडीपीओ, डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का भी ईमेल आईडी जारी किया गया है. 22 थानों सहित कुल 35 प्रतिष्ठानों का नंबर जारी किया गया है. इस नए कानून के तहत कोई भी कही से भी प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि नए कानून के तहत आम जनता के हित में बड़ी पहल की गई है. इससे आम जनता लाभान्वित होगी. जारी ईमेल नंबर से कोई भी कही से भी शिकायत दर्ज करवा सकता है. वही इस नए कानून को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर सभी 22 थानों में लगाये गए कंप्यूटर सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है. इसके तहत संबंधित स्टाफ कंप्यूटर रूम में तैनात रहेगा. साथ ही कम्प्यूटर पर आने वाले संदेश पर नजर रखेगा. इसे लेकर कंप्यूटर चलाने वाले कर्मियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दियें गए हैं जिससे वे ईमेल पर आने वाले संदेश पर नजर रखेंगे ताकि जल्द से जल्द ईमेल पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक पहल की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version