किशनगंज. सदर थाने में ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को जान से मारने की धमकी देने व रुपये मांगे जाने का मैसेज भेजे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में यह पता चला है कि जिस नंबर से कार्यपालक अभियंता को धमकी भरा मैसेज आया था वो पटना के आसपास का है. साथ ही जिसके नाम से मोबाइल है वो भी पटना के आसपास का रहने वाला बताया जाता है. मामले की जांच को लेकर किशनगंज पुलिस पटना पुलिस से संपर्क साध रही है. इसके बाद ही आगे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्यपालक अभियंता से भी केस की बिंदुओं पर जानकारी ली है. केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक कुंदन कुमार बनाए गए हैं. आखिर मैसेज भेजना वाला कौन है और उसकी मंशा क्या है? यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार के व्हाट्सएप पर गुरुवार को जान से मारने की धमकी देने व रुपये मांगे जाने का मैसेज भेजे जाने की बात सामने आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है