नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज न करने पर महिला थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

न्यायालय के निर्देश पर कोचाधामन थाने में महिला थानाध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:33 PM

किशनगंज.एक नाबालिग पीड़िता अपने साथ हुए दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाने महिला थाना पहुंची थी लेकिन महिला थाना मे उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी. जिसके बाद थक हार कर न्यायालय के शरण में वह आयी और परिवाद पत्र दायर किया. जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर कोचाधामन थाने में महिला थानाध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. दरअसल कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पीड़िता ने एडीजे प्रथम के कोर्ट में परिवाद दायर किया जिसका वाद संख्या 4 / 2024 हैं. परिवाद में उन्होंने बताया कि मेरे साथ दुष्कर्म किया गया और मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाया गया हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने महिला थाना में भी आवेदन दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसके बाद पीड़िता के द्वारा कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. एडीजे प्रथम के कोर्ट में परिवाद सुनवाई के बाद आमिर हुसैन, पेशकार अली, मो आजाद , साकिब समेत महिला थाना की थानाध्यक्ष विनीता कुमारी पर कोचाधामन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. एडीजे-प्रथम कुमार गुंजन के आदेश पर महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी समेत 5 लोगों पर कोचाधामन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसका थाना कांड संख्या 111/ 2024 दिनांक 29.6.2024 हैं. इस संबंध में कोचाधामन थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल पीड़िता घटना के बाद न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची थी लेकिन महिला थाना में पीड़िता को न्याय नहीं मिला और ना ही दुष्कर्म करने वाले आरोपित पर कार्रवाई की गयी जिसके बाद नाबालिग पीड़िता वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास भी गुहार लगाई लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिलता देख न्यायालय के शरण में न्याय की उम्मीद लेकर गई और न्यायालय में परिवाद दायर किया. इसके बाद न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोचाधामन थाना को एफआईआर करने का निर्देश दिया. जिसके बाद कोचाधामन थाना में बीते माह 29 जून को न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ-1 गौतम कुमार ने बताया कोचाधामन थाना में न्यायालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुआ है. मामले में अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version