पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जाली लॉटरी टिकट का करोबार करने के आरोपित को पुलिस से छुड़ाने के मामले में सदर थाना में तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
किशनगंज. शहर के हलीम चौक पर बंगाल पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर जाली लॉटरी टिकट का करोबार करने के आरोपित को पुलिस से छुड़ाने के मामले में सदर थाना में तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. बंगाल के मालदा के इंग्लिश बाजार थाना केएसआई मो.कयामुद्दीन की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में कांड संख्या 647/24 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि बीते शनिवार को बंगाल के मालदा इंगलिश बाजार पुलिस फर्जी लॉटरी मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पहुंची थी. बंगाल पुलिस ने टाउन थाना पुलिस की मदद से हलीम चौक के निकट खगड़ा हलीम चौक नवाबबाग निवासी मेंहदी हसन पिता हसीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया था. इसी दौरान हलीम चौक निवासी वसीम अकरम और दौला निवासी सरफराज आलम ने भीड़ को उकसा कर पुलिस के कब्जे से मेंहदी हसन को छुड़ा कर उसे भगा दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की थी. घटना से आहत बंगाल पुलिस टाउन थाना पहुंची जहां बंगाल पुलिस के एसआई की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है