मारपीट व आग लगाने की घटना में प्राथमिकी दर्ज
सदर थाना में शहर के शास्त्री मार्ग स्टेशन रोड पर गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में मारपीट व आग लगाने की घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
किशनगंज.सदर थाना में शहर के शास्त्री मार्ग स्टेशन रोड पर गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में मारपीट व आग लगाने की घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में पीड़ित के बयान पर पांच नामजद व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इधर एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना की जांच को लेकर शुक्रवार को घटना स्थल पहुंचे. एसडीपीओ ने सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक की जांच में यह मामला सामने आया है की विवाद पेट्रोल व डीजल की खरीद बिक्री को लेकर हुआ था. इसी मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की हुई घटना में कुछ लोगों के द्वारा एक महिला व पुरुष पर पेट्रोल भी छिड़का गया था. पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई थी जिससे एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है