उत्तरपाली दुर्गा मंदिर चोरी के ममाले में प्राथमिकी दर्ज
शहर के उत्तरपाली स्थित प्रसिद्ध उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात चोरी की घटना मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
किशनगंज.शहर के उत्तरपाली स्थित प्रसिद्ध उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात चोरी की घटना मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना के उद्भेदन की दिशा में पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस के द्वारा अब तक की जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने आए बदमाश अकेले नहीं थी. इनकी संख्या 4 से 5 की थी. हालांकि संख्या इससे ज़्याद भी हो सकती है. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है जिसमें 4 से 5 बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे थे. जांच में यह भी बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने सुबह 2 से 3 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया होगा. इधर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस पूर्व के चोरी में दर्ज कांडों के आरोपितों से भी पूछताछ कर सकती है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. कांड का अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. मालूम हो कि उत्तरपाली स्थित प्रसिद्ध उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी थी. चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से मुकुट सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है