चॉकलेट के थोक विक्रेता की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शहर के भगत टोली रोड में चॉकलेट के थोक विक्रेता की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:59 PM

किशनगंज .शहर के भगत टोली रोड में चॉकलेट के थोक विक्रेता की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. रविवार की देर रात को सौदागरपट्टी रोड में एसबीआई एटीएम के पास स्थित युगल किल्ला की दुकान में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद धीरे धीरे आग की लपटें निकलने लगी थी. वहीं जिस दुकान में आग लगी उसके आसपास कई दुकानें हैं. घटना पर शीघ्र ही काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग की लपटें इतनी तेज थी की दूर से ही आग की लपटें दिखायी दे रही थी. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद पहले फायर ब्रिगेड का एक वाहन आग बुझाने पहुंचा. इसके बाद दूसरा वाहन भी आग बुझाने पहुंचा. वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. कई लोग पहले स्वयं भी बाल्टियों में पानी लाकर भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version