मालदा कोर्ट से सिलीगुड़ी जाने वाली डीएमयू ट्रेन इंजन में लगी आग, हादसा टला
इंजन रूम की आग ट्रेन के डब्बों तक नही पहुंची
किशनगंज रविवार को अप 07519 मालदा कोर्ट सिल्लीगुडी डीएमयू ट्रेन किशनगंज स्टेशन से खुलने के बाद एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी. किशनगंज स्टेशन से खुलने के बाद तेघरिया रेल फाटक एसके 308 के पास पहुंचते ही ट्रेन के आगे इंजन रूम में अचानक आग लग गयी. ट्रेन के इंजन रूम से के ऊपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख तत्काल ट्रेन के ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी. गनीमत रही कि इंजन रूम की आग ट्रेन के डब्बों तक नही पहुंची और सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गए. वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गयी. एसएसबी के जवान, आरपीएफ और सदर थाना पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है. हालांकि ट्रेन में आग लगने के कारण किसी को कोई नुकसान नही हुआ. आग लगने के बाद अप व डाउन लाईन पर रेल यातायात बाधित हो गया. मौके पर एसडीएम लतीफुररहमान अंसारी, सीओ प्रद्युमन सिंह यादव, 12वीं बटालियन एसएसबी कमांडेंट बलजीत, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, स्टेशन मास्टर दीपक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर हृदयेश कुमार शर्मा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.—————————— क्या कहते है ट्रेन यात्री फोटो 7 रेल यात्री सुभान रेल यात्री मो सुभान ने बताया कि हम लोग ट्रेन पकड़कर अलवाबाडी रोड स्टेशन जा रहे थे. अचानक ट्रेन रुकी और हल्ला हुआ कि ट्रेन में आग लग गयी. हमलोग तुरंत उतर गए और अब वापस बस स्टैंड जा रहे है. वहां से बस पकड़कर अलुआबाड़ी जाएंगे. ………………………………… फोटो 8 अजीत सिंह रेल यात्री अजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. इसलिए अब ट्रेन से उतर गए है. डीएमयू ट्रेन पकड़कर पांजीपाड़ा स्टेशन जा रहे थे. अब पैदल कैलटैक्स चौक जा रहे है. वहां से पांज़ीपाड़ा जाएंगे. पूरी ट्रेन खाली हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है