चनामना में पुआल की ढेर में लगी आग, दो घर जले
प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत चनामना मिलिकबस्ती गांव में रविवार की देर रात आग लगने से दो सगे भाइयों का कच्चा मकान जलकर राख हो गया.
पोठिया. प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत चनामना मिलिकबस्ती गांव में रविवार की देर रात आग लगने से दो सगे भाइयों का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. आगलगी की इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है. बताया जा रहा है कि आग पहले घर के सामने रखे दो पुआल के ढेरों में लगी थी. धान के पुआल में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया. रविवार रात करीब ग्यारह बजे उस समय गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया,जब गांव के वार्ड संख्या आठ के मो आज़ाद व मो.बाबुल के घर से सामने आग की लपटें निकल रही थी. ग्रामीणों ने बिना देर किए दोनों सगे भाइयों के घर में लगी आग को बुझाने में जुट गये. आग पर तो बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. लेकिन दोनों भाइयों के रहने का घर, फर्नीचर, वस्त्र,खाना बनाने के सभी बर्तन व घर में रखे अनाज आदि जलकर स्वाहा हो गया. इन बातों की जानकारी देते हुए वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य मो.तहसीन ने बताया की इस दौरान किसी मवेशियों की नुकसान नहीं पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है