अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

अग्निशमन विभाग द्वारा शहर व जिले के विभिन्न चिकित्सीय संस्था, पेट्रोल पंप, होटल, आश्रय स्थल में अगलगी की घटना से बचाव को लेकर कर्मियों को जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:38 PM

किशनगंज. अग्निशमन विभाग द्वारा शहर व जिले के विभिन्न चिकित्सीय संस्था, पेट्रोल पंप, होटल, आश्रय स्थल में अगलगी की घटना से बचाव को लेकर कर्मियों को जागरूक किया गया. अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किशनगंज , ठाकुरगंज, बहादुरगंज में अभियान चलाया गया. सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण, अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके बाद कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह भी बताया गया की अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अन्य जानकारियां दी गयी. यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version