अग्निशमन सप्ताह. कोचिंग संस्थानों में छात्रों को आग से बचाव के दिये टिप्स
अग्निशमन सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को शहर के कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
किशनगंज.जिला में अग्निशमन विभाग के द्वारा 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को शहर के कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही फैक्ट्रियों में मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले अग्निशमन विभाग की टीम फायर अधिकारी विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में वार्ड संख्या 32 में एक कोचिंग संस्थान पहुंची. साथ ही आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों में शिक्षकों व छात्रों के साथ व चार स्थानों में फैक्टी संचालक के साथ बैठक की गई. बैठक के आग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताते हुए प्रशिक्षण भी दिया गया. जिसमें आग से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर आग लगी की घटना हो जाये तो तुरंत ही कॉल कर घटना की जानकारी दें. चौहान बस्ती, फरिंगोला में टी फैक्ट्री सहित कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कर्मियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया जिसमे मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया गया. वही यह भी जांच की गई की इन संस्थानों में अग्निशमन यंत्र लगे है या नहीं. अग्निशमन यंत्र के उपयोग का तरीका भी बताया गया.