धान के ढेर में लगी आग, अफरा-तफरी
धान के ढेर में लगी आग, अफरा-तफरी
पोठिया पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत स्थित पोठिया ईदगाह के समीप गुरुवार दोपहर धान के ढ़ेर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही पोठिया थाना स्थित होने के कारण सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मोके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नुरुल हक के घर के आंगन के बीच में रखा पुआल के ढेर में अचानक आग लग गयी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक धान जलाकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है