अग्निक पदाधिकारी ने पीएमश्री जेएनवि के छात्रों को किया जागरूक
अग्निशमन विभाग के द्वारा आगलगी की घटना से बचाव को लेकर शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड के मोतीहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.
किशनगंज.अग्निशमन विभाग के द्वारा आगलगी की घटना से बचाव को लेकर शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड के मोतीहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मॉक ड्रिल किया गया. इसके बाद शहर के संस्थानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण, अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके बाद कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह भी बताया गया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अन्य जानकारी दी गई. यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है