न्यायालय कर्मियों को आग से बचाव के दिये टिप्स
अग्निशमन विभाग ने शनिवार को आग लगने की घटना से बचाव को लेकर न्यायालय परिसर में कर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया.
किशनगंज. अग्निशमन विभाग ने शनिवार को आग लगने की घटना से बचाव को लेकर न्यायालय परिसर में कर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से आग लगी की घटना से बचाव के लिए कर्मियों को मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षण दिया गया. कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक जानकारियां दी गयी. यह भी बताया गया कि अगर अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अन्य जानकारियां दी गयी. यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए जिसमें सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे बुझाने का तरीका भी बताया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल कर कर्मियों को आग बुझाने का तरीका बताते हुए नई आवश्यक जानकारियां भी दी. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है