9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

पिश व उमस बढ़ने के साथ ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था हांफने लगी है. पिछले करीब एक सप्ताह से लोग इससे परेशान हैं.

ठाकुरगंज.तपिश व उमस बढ़ने के साथ ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था हांफने लगी है. पिछले करीब एक सप्ताह से लोग इससे परेशान हैं. कभी विजली गायब बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को दो चार होना पड़ता है. वोल्टेज की स्थिति ऐसी थी कि पंखा तक लोड नहीं ले पा रहा. ग्रामीण क्षेत्र में तो हालात और भी बुरे है. लो वोल्टेज के कारण विद्युत संचालित एक भी उपकरण काम नहीं कर रहा है. एसी व कूलर की बात तो दूर पंखा तक लोड नहीं ले रहा. वहीं उमस ऐसी थी कि बदन से पसीना उबल रहा है. हालात यह है की रात की नींद गायब हो रही है तो दिन का सुख चैन भी छिन जा रहा है. कमोवेश दिन में भी यहीं हाल है. जब-तब बिजली भी गुल हो जा रही है. लोकल फाल्ट ठीक होने पर ही बिजली आ रही है. महिलाओं, बच्चों का और बुरा हाल है. गर्मी से बेहाल लोग विभाग को कोस रहे हैं. विभागीय जिम्मेदार लोड बढ़ने का तर्क देकर पल्ला झाड़ रहे हैं. और समस्या के निवारण के लिए यदि पावरहाउस फोन लगाया जाता है तो वह से संतोषजनक जबाब नहीं मिलता जिससे लोगों में रोष गहराते जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें