Loading election data...

ठाकुरगंज से हज यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना

ठाकुरगंज से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरूवार को हज यात्रा के लिए निकला. इसको लेकर ठाकुरगंज में खुशी व मुसर्रत का माहौल है.इस वर्ष अबतक एक दर्जन से ज्यादा हज यात्री हज के लिए रवाना हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:21 AM

ठाकुरगंज(किशनगंज).ठाकुरगंज से हज यात्रियों का पहला जत्था गुरूवार को हज यात्रा के लिए निकला. इसको लेकर ठाकुरगंज में खुशी व मुसर्रत का माहौल है.इस वर्ष अबतक एक दर्जन से ज्यादा हज यात्री हज के लिए रवाना हुए. इस दौरान हज यात्रियों के परिजन सहित शहर के लोगों में हज यात्रा को लेकर हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. हज यात्रियों को विदायी देने के लिए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी जमा थे. इस दौरान पूर्व मंत्री नौशाद आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष सोगरा नाहिद आदि ने सभी हज यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें हज यात्रा की शुभकमाना दी तथा मुल्क में अमन चैन कायम रहे इसके दुआ करने की अपील की. इस वर्ष हज 14 जून को शुरू होने और 19 जून को समाप्त होने की उम्मीद है. जबकि हज यात्रा पांच या छह दिनों में की जा सकती है, कई हजयात्री जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर के लिए जल्दी पहुंचने का विकल्प चुनते हैं. हज यात्रा क्या है : इस्लाम धर्म के पांच मूल सिद्धांत बताये गये हैं. जिनमें शाहदा (विश्वास), सलाह (प्रार्थना), जकात (दान), रोजा (उपवास) और हज शामिल है. हर साल दुनिया भर के लाखों इस्लाम के अनुयायी हज यात्रा के लिए सऊदी अरब में स्थित मक्का-मदीना जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, हज अल्लाह से जुड़ने, माफी मांगने और विश्वास मजबूत करने का जरिया है। इस बार हज यात्रा 14 से 19 जून तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version