कोचाधामन.प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय शिविर सोमवार को संपन्न गया. इस अवसर पर स्काउट गाइड के छात्राओं ने विभिन्न पिरामिड देशभक्ति गीत एकांकी की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरूण कुमार यादव ने बच्चों की भरी भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षण की सराहना की . आने वाले दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं बच्चों को देते हुए कहा कि दीपावली पर्व को सावधानीपूर्वक मनाते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे. पटाखे से पर्यावरण प्रदूषित होता है इसलिए कम से कम पटाखों का प्रयोग करें तथा ग्रीन दीपावली मनाएं.इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। तथा त्योहार को भाईचारे के रूप में मनाने का संकल्प कराया साथ ही साथ गंदगी से बीमारी फैलती है, बच्चों को सुमांक विधि द्वारा हाथ धोने की कला के बारे में बताया गया.शिविर में सहयोगी के रूप में मोहन सरकार, सीमा कुमारी, अफरोजी प्रवीण ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है