किशनगंज. जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के समीप एनएच- 327 ई. पर स्काॅर्पियो व ट्रक की टक्कर में दो मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक सभी अररिया जिले के जौकीहाट निवासी बताया जा रहा है. वहीं घायलों का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है .जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौकी हाट थाना क्षेत्र के थपकोल निवासी मुजाहिद आलम का परिवार स्कॉर्पियो पर सवार होकर बागडोगरा एयरपोर्ट से रिश्तेदार को रिसीव करने जा रहा था. स्कॉर्पियों पर चालक सहित कुल बारह लोग सवार थे. इनमें सात छोटे- छोटे बच्चे,दो महिलाएं, एक पुरुष और स्कॉर्पियो चालक मौजूद थे. हादसे में स्कॉर्पियो चालक, दो महिलाएं और एक बच्चे की मौत मौके पर ही गयी. वहीं अस्पताल में लाने के क्रम में रास्ते में एक और बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एसपी सागर कुमार बताया कि घायलों का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वही गंभीर रूप से घायलों को सिलीगुड़ी रेफर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था. जिसे क्रेन की मदद से हटा दिया गया है. फिलहाल एनएच 327 ई पर यातायात सामान्य है.मृतकाें की संख्या
चांद (पांच वर्ष), पिता खुर्शीद, थाना जोकिहाट, जिला अररियामो अरफान, (चार वर्ष), पिता अफारर, जोकिहाट गुलशन आरा, (27 वर्ष),पिता मो खुर्शीद, थाना जोकिहाटगुड़िया बेगम (13 वर्ष), पिता मुजाहिद, जोकिहाट
मो इरशाद (30 वर्ष), पिता शाहबुद्दीन, महादेवा थाना जोकिहाट, जिला अररिया (स्कॉर्पियो चालक)घायलों की सूची
आयन अली -5 वर्ष,पिता खुर्शीद आलम,अफीफा 2 वर्ष , पिता अफ़सार आलम,आयेशा – 3 वर्ष,पिता खुर्शीद
सनोवर – 30 वर्ष, पति अफसारसराफत – 30 वर्ष, पिता मुजाहिद
साना – 6 वर्ष, पिता शाकिबअफान – 3 वर्ष, पिता अफसारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है