पोठिया. जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार से एक सनसनीखैज मामला प्रकाश में आया है. दरअसल,बीते तीन दिसंबर को एक परिवार के पांच लोग अपने घर से संदेहास्पद स्थिति में लापता हो गए हैं. घर में ताला जड़कर पूरे परिवार के एक साथ लापता होने से स्वजन बेहद चिंतित व परेशान है. घटना को लेकर लापता गृहस्वामी लक्ष्मण कर्मकार के बड़े भाई भारत कर्मकार ने छत्तरगाछ पुलिस कैंप में एक आवेदन दिया है. थाना को दिए आवेदन में भारत कर्मकार ने कहा है कि बीते तीन दिसंबर की दोपहर वह अपने भाई लक्ष्मण कर्मकार उर्फ मास्टर कर्मकार के घर गए तो उनके घर पर ताला लगा मिला. उन्होंने वही से उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया,लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. भारत कर्मकार ने बताया कि घर से उनके भाई के अलावे उनकी पत्नी कुसुम देवी पुत्र संकित कर्मकार,संजू कर्मकार, बेटी नंदनी कुमारी सभी अचानक घर से गायब हैं. बताया जा रहा है कि बीते दो दिसंबर को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापाड़ा गांव से कुछ लोगों ने आकर धमकी दी थी. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने आशंका जतायी है. उक्त लोगों के द्वारा ही पूरे परिवार का अपहरण कर गायब किया गया है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई अता-पता नहीं चलने से पीड़ित ने किशनगंज एसपी सागर कुमार से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है