25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में बाढ़, नियंत्रण, जल निस्सरण समेत कई विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

जिप की सामान्य बैठक बाढ़ मेंनियंत्रण एवं जल निस्सरण, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा इसमें अपेक्षित सुधार हेतु चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये.

किशनगंज.जिला परिषद सभागार में गुरूवार को जिप की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्षा रूकैया बेगम ने की. सर्वप्रथम जिला बैठक की कार्यवाई एजेंडेवार प्रारंभ की गई. सर्वप्रथम पूर्व की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा सदन को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा इसमें अपेक्षित सुधार हेतु चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये.

सांसद डा जावेद आजाद, ठाकुरगंज विधायक सउद असरार, किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन और कोचाधामन विधायक हाजी इजहार अशफी ने सभी सदस्यों से ज़िले के तरक्की में मिलजुल कर आपसी तालमेल से कार्य करने का अनुरोध किया. उन्होंने सभी विभागीय कार्यों के माध्यम से जिले के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक में सांसद मोहम्मद जावेद, विधायक ठाकुरगंज मो साउद आलम, विधायक कोचाधामन हाजी इजहार असफी, किशनगंज विधायक मो इज़हारुल, जिप उपाध्यक्ष मो असराफुल हक, डीडीसीस्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी के अलाव जिप सदस्यगण उपस्थित थे.

—————————-

जिप सदस्य ने योजनाओं में कमीशनखोरी को ले बैठक में उठाये सवाल

फोटो 5 जिप सदस्य नासिक नादिर

प्रतिनिधि, किशनगंज

जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद नासिक नादिर ने योजनाओं में पीसी, क्षेत्र में नदी का कटाव, खराब विद्युत आपूर्ति सहित कई मुद्दं उठाये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं में पीसी के माध्यम से लगभग 50 प्रतिशत की राशि की बंदरबांट हो जाती है और शेष बची पचास प्रतिशत राशि में कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाता है. इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए इसपर विराम लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महानंदा, कनकई सहित कई नदियों के कटाव ने भयावह रूप ले लिया है और सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी के गर्त में समा रही है. क्षेत्र में कटाव रोधी कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने संबंधित विभाग से समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें