ठाकुरगंज.सावन माह के चौथे सोमवार पर नगर सहित आसपास के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन के सारे दावे दावे ध्वस्त होते नजर आए. भीड़ को संभालने की व्यवस्था फेल हो गई. आज ही बंगला सावन की आखिरी सोमवारी थी. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में हरगौरी मंदिर पहुंचे. इलाके के सबसे बड़े मंदिर हरगौरी मंदिर में खीर पुड़ी का वितरण भी किया गया.
भक्तों में दिखा जोरदार उत्साह
सावन के चौथे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला . हरगौरी मंदिर में सावन के चौथे सोमवार के मौके पर मेले का आयोजन किया गया. यहां पर बच्चों के लिए खिलौने, खाने-पीने की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई. वहीं, मेले में लगे झूलों का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया.इस बार पांच सोमवार
बता दें कि आमतौर पर सावन के महीने में चार सोमवार होते हैं, लेकिन इस बार महीने में पांच सोमवार हैं. ऐसे में शिव भक्तों में इस बात को लेकर भी काफी खुशी है. आस्था है कि सावन के सोमवार पर पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. सावन की चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं में जहां जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा.प्रशासनिक व्यवस्था दिखी नदारद
सावन के शुरुआत में पुलिस प्रशासन ने बड़े दावे किये थे. लेकिन सोमवार को उमड़ी भीड़ के सामने सारे दावे फेल दिखे. व्यवस्था के नाम पर कुछ चौकीदारों की तैनाती जरूर की गई थी. परंतु यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए बेरियर खुले पड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है