नदियां उफनाईं, ठाकुरगंज प्रखंड के गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

ठाकुरगंज प्रखंड होकर बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली महानंदा, मेची, चेंगा कनकई आदि नदियां उफनाई हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:38 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज प्रखंड होकर बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली महानंदा, मेची, चेंगा कनकई आदि नदियां उफनाई हुई है. नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. बीती रात ठाकुरगंज में 256 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. वही भारी वर्षा के कारण प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों में हजारों एकड़ भूमि में लगे अनानस के फल जलमग्न है. मेची नदी के कारण चुरली पंचायत के खटखटी, बिरनाबाड़ी, कुर्लिकोर्ट, पाठामारी, धोबीभिट्टा, झाला एवं तबलभिट्टा, भोगडाबर पंचायत के हजारी, धुमगढ़, मैगलडांगी एवं भाखोटोली, जिरनगच्छ पंचायत के धोकरपेट, डांगीगच्छ, डांगोभिटटा तथा दल्लेगांव ग्राम पंचायत का दल्लेगांव, भवानीगंज, तेलीभिट्टा आदि गांवो में कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. कुकुरबाघी पंचायत के बासनडुबी, लाटगच्छ, नेकनागच्छ तथा पथरिया पंचायत के पतिलाभाषा, मालाकाटा, चेंगाघाट आदि कई गाँव में चेंगा नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि होने से बाढ़ के चपेट में आने की संभावना बढ़ रही है. खारुदह पंचायत का गोगरिया, ठेकाबस्ती व गोगरिया महादलित टोला मेची नदी के उफान से तथा भयंकरद्वारी, करुआमनी, महेशपुर, भेरभेरी व चपालघाटी गांव महानंदा नदी के उफान से तथा गोगरिया कॉलोनी गांव कनकई नदी के उफान से बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version